top of page
Search
  • Writer's pictureaazaadfederation

अहं ब्रह्मास्मि जल्द ही रिलीज़ होगी

कालजयी फ़िल्म कम्पनी द बॉम्बे टॉकीज़ स्टूडियोज़की प्रवक्ता मौसुमी चटर्जी ने पत्रकारों को सूचित करते हुए कहा कि मुख्य धारा की पहली संस्कृतफ़िल्म अहं ब्रह्मास्मि जो सैन्य विद्यालय के छात्र और राष्ट्रवादी फ़िल्मकार आज़ाद द्वारा लिखित, निर्देशित और अभिनीत किया गया है उसकी रिलीज़ डेट ९ अगस्त से बढ़ा दी गयी हैI


अगली तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी और साथ ही उन्होंने कहा कि आज़ाद अपनी टीम के साथ कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कामरूप तक पूरे देश में संस्कृत के प्रचार - प्रसार और उत्थान के लिए जन जागरण कर जन समर्थन से संस्कृत के इस आन्दोलन को बल प्रदान कर रहे हैI इसी श्रृंखला में देश के अनेक महाविद्यालय, विश्वविद्यालय एवं शिक्षण संस्थानों के आत्मीय अनुरोध पर हम संस्कृत संवर्धन और संरक्षण के साथ ही आज की पीढ़ी को अपने गौरवशाली अतीत भाषा, संस्कृति से परिचित कराने के उद्देश्य से आज़ाद के नेतृत्व में अभियान चला रहे हैI


बृहत् संस्कृत समाज को जोड़ने का काम और जन जागरण की पूर्णता के साथ जल्द ही रिलीज़ की तारीख घोषित की जाएगीI

0 views0 comments
bottom of page